महिमा महिमा महिमा – MAHIMA MAHIMA LYRICS
Shop Now: Bible, songs & etc
महिमा महिमा महिमा – MAHIMA MAHIMA LYRICS
महिमा महिमा महिमा
परमेश्वर की महिमा – 2
ऊँचे गगन में प्रभु की महिमा
भू पर होवे महिमा – 2
1. तेरी प्रशंसा हम करते हैं
धन्य तुझे हम कहते हैं – 2
तेरी आराधना हम करते हैं
तेरी महिमा गाते हैं
2. अपरम्पार है तेरी महिमा
तेरा हम करते गुणगान – 2
हे प्रभु ईश्वर स्वर्ग के स्वामी
तू है परम पिता भगवान
3. पिता के पुत्र हे प्रभु येसु
तू हर लेता जग के पाप – 2
ईश मेमने दया कर हम पर
विनय हमारी सुनले सदा
4. तू ही पावन तू ही पवित्र
तू ही हमारा ख्रीस्त भगवान – 2
विराजता है आत्मा के संग
ईश्वर की परम महिमा में